Sunday 29 November 2015

School Timing from 1st December 2015 to 29th Feb 2016

सरप्लस गेस्ट टीचर्स की वर्कलोड के अनुसार सशर्त नियुक्ति

               सरप्लस गैस्ट टीचर्स की दोबारा नियुक्ति सिर्फ 2 कक्षाओं यानि सिर्फ 9वीं व 10वीं कक्षा के वर्कलोड के आधार पर ही करनी है और ये सिर्फ कक्षा 9वी व 10वीं को ही पढ़ाएंगे। हाईकोर्ट से भी सरकार ने सरप्लस गैस्ट टीचर्स से सिर्फ 9वीं व 10वीं कक्षा पढ़ाने के लिए ही अनुमति मांगी थी और हाईकोर्ट ने भी सिर्फ 9वीं व 10वीं कक्षा पढ़ाने के लिए ही अनुमति दी है। 


               निदेशालय के सुपरिटेंडेंट ने आज स्पष्ट किया है कि कक्षा 6+7+8वीं का वर्कलोड नहीं जोड़ना है और कक्षा 6+7+8वीं के वर्कलोड के साथ कक्षा 9 व 10वीं का वर्कलोड जोड़ कर (यानि कक्षा 6+7+8+9+10वीं) सरप्लस गैस्ट को नियुक्ति देना हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना होगी जिसके लिए स्कूल मुखिया स्वयं जिम्मेवार होगा!

Punjab & Haryana High Court Give Stay on Revert of SC Promotion Cases


Wednesday 25 November 2015

Manual To Download AEBAS Software

Easiest way to Download Complete AEBAS Software from Here:-

कर्मचारी ड्यूटी टाइम में नहीं कर सकेंगे फेसबुक और व्हाट्सउप का इस्तेमाल


Affidavit and Performa for Rejoining of Guest Teachers



स्कूलों में शिक्षकों का तबादला अब जोनवार किया जाएगा।

स्कूलों में शिक्षकों का तबादला अब जोनवार किया जाएगा। निदेशालय ने यह फैसला किया है। अंकों के आधार पर शिक्षकों के तबादले होंगे। जिले के 592 स्कूलों को सात जोन में बांटा गया है।
तबादले की इस नई प्रक्रिया के बारे में बताते हुए जिला शिक्षा अधिकारी डा. मनोज कौशिक ने कहा कि निदेशालय के निर्देश पर जिले के प्राथमिक, मिडल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को तय मानकों के अनुसार सात जोन में बांटा गया है। जिला स्तर पर शिक्षकों का तबादला एक से दूसरे जोन में तय मानकों के आधार पर किया जाएगा। नई प्रणाली को पारदर्शी बनाया गया है। ऐसे में शिक्षकों के तबादले में किसी को भी किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। मंगलवार को रिपोर्ट निदेशालय को भेज दी गई है। सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत तकरीबन सवा लाख शिक्षकों के तबादले की नई नीति बनाई है। इस नीति के तहत जिन शिक्षकों को पांच वर्ष या इससे अधिक समय एक ही स्थान पर हो गया है, उनके तबादले तय है। कन्या स्कूलों में उन्हीं शिक्षकों का तबादला किया जाएगा, जो 50 वर्ष से कम उम्र के हैं। हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बाल किशन ने कहा कि तबादले को पारदर्शी होना चाहिए।
स्कूलों के जोन
जोन एक में जिला मुख्यालय पर नगर निकाय के सभी स्कूल होंगे। जोन दो में नगर निगम की बाहरी सीमा से 10 किलोमीटर के परिधि में पड़ने वाले स्कूल। जोन तीन में बीईओ मुख्यालय, शहर या कस्बे के स्कूल। जोन चार में स्टेट, नेशनल हाई-वे पर 10 से 15 किमी के भीतर पड़ने वाले स्कूल। जोन पांच शिक्षा खंड मुख्यालय के पांच किलोमीटरके भीतर पड़ने वाले स्कूल। जोन छह शिक्षा खंड मुख्यालय के पांच से दस किमी के बीच पड़ने वाले स्कूल। जोन सात में शेष इलाके में।

Like
शिक्षक संगठनों ने निदेशालय को सुझाव दिया था, इस पर भी ध्यान देना चाहिए। अच्छा परिणाम देने वाले शिक्षकों को पांच साल बाद स्कूल से तबादला करना गलत होगा। नई नीति के अनुसार शिक्षकों को तबादले के लिए आवेदन ऑन लाइन करना होगा। इसके लिए जोनवार विकल्प होगा। जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी जोनवार अपने स्कूलों और खाली पदों की संख्या भरने का काम करेंगे। जिस टीचर को पांच साल हो गए है, उन्हें दूसरे जोन में जाने का ऑप्शन भरना होगा। अगर आवेदनकर्ता शिक्षक कोई जोन नहीं भरता तो उसका प्रदेश के किसी भी स्कूल में तबादला किया जा सकता है। शिक्षकों को तबादले के बाद पांच दिनों के अंदर ज्वाइन करना अनिवार्य होगा। नई तबादला नीति के अनुसार शिक्षकों को अंक दिए जाएंगे। इसमें उम्र के 80 अंक रखे गए हैं। 20 नंबर महिला, विधवा, बीमारी, जोड़ा या अन्य से संबंधित रखे गए है। कपल के दस नंबर, महिला शिक्षक के छोटे बच्चे होने पर पांच नंबर, विशेष आवश्यकता के लिए दस नंबर रखे गए हैं। इस बात की जानकारी विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध है। कन्या स्कूलों को छोड़कर किसी भी स्कूल में पचास प्रतिशत से अधिक महिला शिक्षक नहीं होंगी। सीधी भर्ती या प्रमोशन वाले शिक्षकों को जोन एक और दो में तैनाती नहीं मिलेगी। आवेदन के बाद शिक्षक दस वर्षो तक अपना विकल्प नहीं बदल सकेंगे।

Digital India:Manual for Online Fund Management System of Government Schools

If you are facing any problem for doing online fund in Government Schools,then download the manual from the following link and participate in Digital India campaign ....

Still you face any problem then post your comments.I will assist you.

करनाल चेतावनी रैली :सर्व कर्मचारी संघ ने खट्टर सरकार के सामने पेश की कड़ी चुनौती














Thursday 19 November 2015

According To Calendar of DSE Haryana:School Timings from 1st December

लेवल-3 का पेपर दोबारा अगले साल जनवरी में संभव

लेवल-3 का पेपर दोबारा अगले साल जनवरी में संभव
{सरकार से निर्देश के बाद बोर्ड को परीक्षा के लिए प्रक्रिया में लगेंगे 35 दिन
भास्कर न्यूज | भिवानी
हरियाणाअध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) लेवल-3 (पीजीटी) की रद्द हुई परीक्षा अब दोबारा अगले साल जनवरी में ही हो सकती है। बोर्ड ने परीक्षा कराने के लिए सरकार को पत्र लिख दिया है। शिक्षा मंत्री चीन दौरे से आ चुके हैं, लेकिन अभी सरकार ने इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है।
परीक्षा के लिए सरकार को देखना होगा कि उस दिन अन्य कोई परीक्षा तो नहीं है। इसके बाद सरकार बोर्ड से पूछेगी कि पेपर कितने दिन के नोटिस पर कराया जा सकता है। सरकार से इजाजत मिलने के बाद बोर्ड को कम से 35 दिन का समय चाहिए। यह इसलिए कि बोर्ड को इस अवधि के दौरान पेपर प्रिंटिंग, परीक्षा केंद्र निर्धारित करना, स्टॉफ ड्यूटी निश्चित करना समेत कई प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। नवंबर माह के केवल 11 दिन ही शेष हैं। अब देखना है कि सरकार पेपर संचालन के लिए बोर्ड को कब तक निर्देश देती है। बोर्ड सचिव पंकज कुमार ने बताया कि परीक्षा के लिए सरकार कब निर्देश देती है, यह इस पर निर्भर करता है।

Tuesday 17 November 2015

Promotion List of Assistant to Deputy Superintendent:DSE Haryana

The following Assistant are hereby prompted as Deputy Superintendent in the pay scale of 9300-34800 plus 3600 grade pay on provisional basis with immideate effect, (the date from which his juniors have been promoted) and posted at the places mentioned against their names on the terms and conditions indicated below:-

Please Visit Page No. 8 on the Following Link

Sunday 15 November 2015

Answer Keys of ALL HTET 2014-15


Note:These are not official keys .These keys are prepared by a Team of Experts of Chanakya Coaching Institute,Sarang Road,Sonepat which is one of the top institute among All Institutes in Sonipat.

Engagement Letters for the post of Block Resource Person, on Contract Basis (Dated: 10 Nov, 2015)

 To Download List of BRP's Click on the Following Link

Saturday 14 November 2015

Releasing of Amount Rs. 5000 for Diesel of DG Set(If working) for ICT Lab in Government Schools


                                If DG Set of ICT Lab is in working in any Government School and ICT Lab is not functional because of non availability of Diesel in DG Set then check the list of selected schools on the following link .

Online Registration for Question Papers of 9th & 11th of All Government and Goverment Aided Private Schools


Important Dates

Registration Starting Date: 13/11/2015
Registration Last Date: 30/11/2015
Fees for Each Student: Rs.50

Tuesday 10 November 2015

SC केटेगरी के 25 डिप्टी सुपरिंटेंडेंट असिस्टेंट के पद पर रिवर्ट

शिक्षा विभाग ने हाई कोर्ट के CWP 17280/2011 की अनुपालना में आज 10 नवंबर को 2006 के बाद प्रमोट हुए SC केटेगरी के 25 डिप्टी सुपरिंटेंडेंट को असिस्टेंट पद पर रिवर्ट कर दिया है। आर्डर DSE की वेबसाइट पर उपलब्ध है

Child Pedagogy Notes for HTET 2014-15