Thursday, 19 November 2015

लेवल-3 का पेपर दोबारा अगले साल जनवरी में संभव

लेवल-3 का पेपर दोबारा अगले साल जनवरी में संभव
{सरकार से निर्देश के बाद बोर्ड को परीक्षा के लिए प्रक्रिया में लगेंगे 35 दिन
भास्कर न्यूज | भिवानी
हरियाणाअध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) लेवल-3 (पीजीटी) की रद्द हुई परीक्षा अब दोबारा अगले साल जनवरी में ही हो सकती है। बोर्ड ने परीक्षा कराने के लिए सरकार को पत्र लिख दिया है। शिक्षा मंत्री चीन दौरे से आ चुके हैं, लेकिन अभी सरकार ने इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है।
परीक्षा के लिए सरकार को देखना होगा कि उस दिन अन्य कोई परीक्षा तो नहीं है। इसके बाद सरकार बोर्ड से पूछेगी कि पेपर कितने दिन के नोटिस पर कराया जा सकता है। सरकार से इजाजत मिलने के बाद बोर्ड को कम से 35 दिन का समय चाहिए। यह इसलिए कि बोर्ड को इस अवधि के दौरान पेपर प्रिंटिंग, परीक्षा केंद्र निर्धारित करना, स्टॉफ ड्यूटी निश्चित करना समेत कई प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। नवंबर माह के केवल 11 दिन ही शेष हैं। अब देखना है कि सरकार पेपर संचालन के लिए बोर्ड को कब तक निर्देश देती है। बोर्ड सचिव पंकज कुमार ने बताया कि परीक्षा के लिए सरकार कब निर्देश देती है, यह इस पर निर्भर करता है।

No comments:

Post a Comment