Wednesday 28 October 2015

Relieve School Staff for Marking Duty : Board of School Education Haryana


Admit Cards : National Talent Search Exam(Level-1) Nov 2015 Organised by Board of School Education Haryana


उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा ली जाएँगी स्कूल इनफार्मेशन मैनेजरों की सेवाएं

          स्कूल इनफार्मेशन मेनेजर शिक्षा विभाग की रीड की हड्डी साबित हो रहे हैं 1 जब भी स्कूल इनफार्मेशन मैनेजरों को मौका मिला है उन्होंने हर बार खुद को साबित किया है और सबको दांतों तले उँगलियाँ दबाने के लिए मजबूर किया है ! इसका उदाहरण अभी पीछे ही नयी शिक्षा नीति में अपना दमखम दिखाकर पेश किया है जिस से शिक्षा विभाग हरियाणा को काफी वाहवाही बटोरने का मौका मिला था ! MHRD  भी शिक्षा विभाग की  सराहना किये बिना नहीं रह सका ! ये कोई पहली बार ऐसा नहीं हुआ है जब भी मौका मिला है तो स्कूल इनफार्मेशन मैनेजरों ने अपनी म्हणत और लगन से सारा काम समय पर पूरा करने की कोशिश की है और Digital Haryana , Digital India  में अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश में लगे रहते हैं ! 
         आज कल शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा जितने भी ऑनलाइन पोर्टल चलाये जा रहे हैं जैसे Management Information System , Monthly Test Monitoring System , Sugam Sampark Portal , Mid Day Meal , File Monitoring and Tracking System , Stipend and Pre Matric Post Matric Scholarship , Treasury Website , New Education Policy , Board of School Education Haryana , Joining of Computer Teachers & Lab Assistant इसके इलावा और भी बहुत सा ऐसा काम है जो स्कूल लेवल पर , ब्लाक लेवल पर , डिस्ट्रिक्ट लेवल पर और हेड क्वार्टर लेवल पर स्कूल इनफार्मेशन मैनेजरों द्वारा बखूबी किये जा रहे हैं ! सबसे बड़ी बात ये है कि इन सब कामों के लिए स्कूल इनफार्मेशन मैनेजरों को कोई ख़ास ट्रेनिंग की आवश्यकता नहीं है वो  केवल Youtube Training Video  और Manual की मदद से ही अपने काम को अंजाम देने में सक्षम हैं ! 
         स्कूल एजुकेशन के साथ साथ स्कूल इनफार्मेशन मेनेजर उच्चतर शिक्षा के लिए भी अपनी सेवा देने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और जहाँ भी Time , Data Accuracy और Quality का बात आती है वहां पर स्कूल इनफार्मेशन मैनेजर हमेशा आगे मिलेंगे और अपने शिक्षा विभाग में हमेशा शिक्षा की गुणवत्ता , सूचना प्राद्योगिकी को बढावा देने और विभाग के अनेकों प्रक्रियाओं को स्ट्रीमलाइन करने के लिए हमेशा अपना मजबूत पक्ष रखते रहेंगे !



Tuesday 27 October 2015

पात्र अध्यापक संघ की आज से "नई पहल" नामक एक नई सामाजिक मुहीम शुरू

          बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है क्यूंकि यूँही समझ नहीं आ रहा है कि ये लडाई आखिरकार है किसकी ??

        पत्र अध्यापक संघ बनाम गेस्ट टीचर्स या पत्र अध्यापक संघ बनाम हरियाणा सरकार या फिर गेस्ट टीचर्स बनाम हरियाणा चंडीगढ़ हाई कोर्ट या फिर हरियाणा सरकार बनाम हाई कोर्ट ?? कुछ भी कहना मुश्किल है ! और इस बिच पिश्ते जा रहे हैं बेचारे बच्चे जिनकी पदाई इन सब से प्रभावित हो रही है पिछले दिनों इतना नुकसान हुआ है पदाई का जिसको रिकवर करना संभव नहीं है ! इसी बीच हरियाणा पत्र अध्यापक संघ की क्या ये नयी मुहीम रंग लाएगी और आखिर कब तक बिना किसी मानदेय लेने के कब तक पात्र अध्यापक संघ अपने आप को इस मुहीम तक जोड़े रखेगा ! क्या इस से उनके परिवार का गुजारा हो जायेगा ??
ये जानने के लिए क्या नयी सामाजिक मुहीम शुरू करने की सोच रहे हैं पात्र अध्यापक संघ :-

इसके बारे में और अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 

गेस्ट टीचर्स मनाएंगे दिवाली , दोबारा होंगे बहाल : शिक्षा मंत्री


9वीं - 10वीं को पदाएंगे टी० जी० टी०


न्यू पी० जी० टी ० का बजट जारी वो भी एल० टी० सी० के साथ



Sunday 25 October 2015

HTET : List of candidates : Mode of examination changed from computer based test (CBT) to conventional PER-OMR based


जिन साथियों ने HTET के लिए पंजीकरण करते वक़्त ऑनलाइन मोड का आप्शन चुना था उनके लिए जरूरी सुचना !

Saturday 24 October 2015

Chandigarh Education Department: LDC , Steno , Clerk Online Form 2015



Name of Post:
Chandigarh Education Department LDC, Steno, Clerk Online Form 2015
Post Date:
08 October 2015| 08:58 PM
Short Information :
Chandigarh Administration Education Department Are Invited to Online Application Form for the Recruitment of Lower Division Clerk, Clerk, Steno Typist Those Candidates Are Interested to the Following Vacancies and Completed the All Eligibility Criteria Can Read the Full Notification and Apply Online.  

Pay Scale : Rs.10300-34800 + 3200 Grade Pay



जानिये - कोनसे नए फीचर्स ऐड हुए हैं हैं MIS में ??

1. Reports Section
     1.1 UDISE Features



1.2 Staff Statement Report & Staff Daily Attendance Report



1.3 AADHAR Related Reports

 1.4 Roll No. , Section & Subject Allocation Reports





Tuesday 20 October 2015

हरियाणा में DA 119 % का लैटर जारी !


CCE के मार्क्स भरने के बावजूद आपकी एक छोटी सी गलती से आपको भरना पड़ सकता है 5000/- रुपए जुर्माना


एक बार CCC मार्क्स भरने के बाद जब तक आप उनको FINAL SUBMIT नहीं करेंगे तब तक उसको अधूरा माना जायेगा ! इसीलिए एक बार CCE मार्क्स को भरने के बाद उसको FINAL करना ना भूलें !



Friday 16 October 2015

HTET : 2 नवंबर से एडमिट कार्ड करें डाउनलोड ।



हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2014-2015

भिवानी, 16 अक्तूबर : 14 व 15 नंवबर, 2015 को संचालित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के सभी पात्र परीक्षार्थी अपने प्रवेश-पत्र 02 नवम्बर, 2015 से वेबसाईट से डाउनलोड कर सकेंगें। इस आशय की जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की प्रवक्ता ने आज यहाँ बताया कि लेवल-3 (पीजीटी) परीक्षा 14 नवम्बर, 2015 वार शनिवार को दोपहर 03.00 बजे से सायं 5.30 बजे तक संचालित होगी। 

उन्होंने आगे बताया कि 15 नवम्बर, 2015 वार रविवार को लेवल-1 (पीआरटी) परीक्षा के लिए सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक संचालित होगी तथा इसी दिन लेवल-2 (पीजीटी) परीक्षा के लिए दोपहर 03.00 बजे से सायं 5.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

What is Management Information System(MIS) ?? Its Role on Department of School Education Haryana ???

Modification in duties of PTI/DPE/Physical Education teacher as Judges/Selector/Refree in State School Tournaments 2015-16 (Dated 16.10.2015)

Change in Sports Calendar Year 2015-16

Monday 5 October 2015

Pending Salary of Computer Faculty from 01.06.2014 to 22.03.2015

सरकार कर्मचारियों को सिखाएगी डर के आगे "जीत "


2852 कंप्यूटर टीचरों को अनुबंध पर दोबारा नियुक्त करने के मामले में हरियाणा सरकार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का नोटिस

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। 

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पिछले दिनों 2852 कंप्यूटर टीचरों को अनुबंध पर दोबारा नियुक्त करने के मामले में हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया है। हाई कोर्ट ने यह नोटिस इस संबंध में दायर एक याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया।

इस मामले में याचिकाकर्ता कैथल निवासी अर्चना ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर हरियाणा सरकार द्वारा हटाए गए कंप्यूटर टीचरों को दोबारा रखने को चुनौती दी है। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि सरकार ने अनुबंध पर कंप्यूटर टीचर नियुक्त करने में योग्यता का नजरअंदाज किया है।



मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील जगबीर मलिक ने हाई कोर्ट की एकल पीठ को बताया कि हरियाणा सरकार ने स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए राज्य में तीन प्राइवेट कंपनी को ठेके अलाट किए थे। इन कंपनियों ने स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा से जुड़ी सभी सुविधा व स्टाफ देने की जिम्मेदारी थी।

2013 में दिया गया यह ठेका सरकार ने रद्द कर दिया था क्योंकि कंपनियों ने सरकार की शर्त के अनुसार न तो योग्य टीचर रखे और न ही उससे जुड़ी सुविधाएं दीं। बाद में यह मामला आर्बिटेटर के पास भी गया। कंपनियों ने ठेके पर लगाए गए टीचरों का वेतन भी कई महीनों से जारी नही किया था।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने इन टीचर को हटा कर नए सिर से कंप्यूटर टीचर रखने का फैसला किया। सरकार के इस निर्णय के खिलाफ इन टीचर ने आंदोलन शुरू कर दिया। सरकार ने वोट बैंक व अन्य लालच में नई कंप्यूटर टीचर भर्ती में इन पुराने हटाए गए टीचर को प्राथमिकता देते हुए नियुक्ति दे दी जबकि वे योग्यता पूर्ण नही करते थे। इसके विपरीत योग्य टीचरों को नियुक्ति नही दी गई।

याचिका में आरोप लगाया कि सरकार ने इस तरह से पिछले दिनों 2852 के करीब टीचर को मार्च 2016 तक नियुक्ति दे दी, जबकि याचिकाकर्ता को योग्यता पूरी करने के बाद भी नियुक्ति नहीं दी गई। याचिकाकर्ता ने इस भर्ती को रद्द कर योग्य उम्मीदवारों को नियुक्ति देने की मांग की है।


Sunday 4 October 2015

HTET will be held on 14th and 15th November 2015


कैसे करें चेक कि आपका बैंक खाता आधार नंबर से जुड़ा है या नहीं ??

अपने बैंक खाते की आधार नंबर से लिंकिंग की जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर जाओ और अपने  12 अंकों के आधार नंबर की एंट्री करो ....

Click Here to Know



Thursday 1 October 2015

पत्राचार से कंप्यूटर साइंस में M.SC./MCA करने वालों को हाई कोर्ट का झटका

                       पत्राचार से कंप्यूटर साइंस में M.SC./MCA करने वालों के लिए PGT कंप्यूटर साइंस बनने का सपना रह सकता है केवल सपना ! पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने की याचिका ख़ारिज !

Click Here to Download Court Order Copy

Redeployment Criteria For Employees

Notice regarding reminder for pending salary of Lab Attendants deployed in the ICT Computer Labs

Comprehensive Computer Education Programme in 213 Govt. Sr. Sec. Schools in Haryana implemented by Everonn Education Ltd -

Proposal regarding purchase of batteries in Govt. Sr. Secondary and Govt. High Schools



अगर आपके स्कूल में Edusat का UPS ठीक है लेकिन बैटरी डेड है या उसका बैकअप कम है तो हरियाणा सरकार द्वारा जारी किये गये इस पत्र से आप उठा सकते हैं पूरा फायदा 

Click Here for Haryana Government Order

Notice, Schedule & Clarifications regarding Interim arrangement for Computer Education