Sunday, 3 January 2016

हरियाणा में 5वीं, 8वीं की होगी बोर्ड परीक्षा : खट्टर

हरियाणा सरकार पांचवीं और आठवीं कक्षाओं की परीक्षाएं फिर से बोर्ड के हवाले करने जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को यहां एसडी आदर्श पब्लिक स्कूल के सिल्वर जुबली समारोह में इस बारे में घोषणा की।
उन्होंने कहा सरकार शिक्षा के गिरते स्तर को संभालने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसा ध्यान में आया है कि पांचवीं और आठवीं में बोर्ड परीक्षाओं की व्यवस्था खत्म करने से शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पांचवीं और आठवीं कक्षा में बोर्ड परीक्षा लेने के लिए केंद्र सरकार की सहमति मिल चुकी है। वर्तमान सरकार ने सभी कक्षाओं में मासिक टेस्ट शुरू किये है, जिसके परिणाम अच्छे आ रहे है। इसके अलावा अध्यापकों को प्रशिक्षित करने के लिए भी योजनाएं बनायी गयी है। मुख्यमंत्री ने केरल व गुजरात की शिक्षा पद्धति की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा में भी मूल्यपरक शिक्षा देने के लिए प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्प है।

No comments:

Post a Comment