Monday, 4 January 2016

सरकारी स्कूलों को गोद देने का विरोध करेगा अध्यापक संघ


जींद, 4 जनवरी(हप्र)
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों को गोद देने के फैसले का विरोध करेगा। सोमवार को संघ के जिला प्रधान चांद बहादुर, जिला सचिव वेदपाल रिढ़ाल व प्रेस सचिव भूप सिंह वर्मा ने सरकार के इस निर्णय की कड़ी आलोचना करते हुए चेतावनी दी है कि एक भी स्कूल को गोद नहीं देने दिया जाएगा चाहे इसके लिए कितना भी बड़ा आंदोलन करना पड़े। उनके मुताबिक सरकार बहाने बनाकर स्कूलों को निजी हाथों में सौंपने की मंशा पाले हुए है। कुछ एनजीओ निजी स्कूल संचालक लंबे समय से कोशिश कर रहे हैं कि सरकारी स्कूलों को उन्हें दिया जाए।
चांद बहादुर के अनुसार इसकी वजह यह है कि सरकारी स्कूलों के पास अच्छी खासी जमीन है, यदि निजी स्कूल इन्हें गोद लेते हैं तो संचालकों को अपने स्कूल का दायरा बढ़ाने में मदद मिलेगी व करोड़ों की जमीन पर उनका कब्जा हो जाएगा। राज्य कोषाध्यक्ष महताब सिंह मलिक ने कहा कि कम छात्र संख्या के बहाने भी सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment