Wednesday 30 March 2016

जल्द मिल सकता है 9455 जेबीटी को नियुक्ति पत्र

चंडीगढ़ : शिक्षा विभाग में चयनित 9455 जेबीटी टीचर्स को मंगलवार को बड़ी राहत मिली है। भर्ती संदर्भ में सीएफएसएल द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट में भर्ती के रिकार्ड को सही बताया गया है। अब इनकी नियुक्ति का रास्ता लगभग साफ हो गया है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्टमें सीएफएसएल की चंडीगढ़ स्थित लैब ने 4 पेज की रिपोर्ट दी। हाईकोर्ट ने रिपोर्ट की कॉपी याची पक्ष को दे कर बहस के लिए 31 मार्च का दिन निर्धारित किया है। हालांकि बेंच मामले की सुनवाई बुधवार को रखी थी, लेकिन याचिकाकर्ताओं के आग्रह पर 31 मार्च को निर्णायक सुनवाई रख दी गई है।
सीएफएसएल लैब ने 4 पेज की रिपोर्ट में 9455 जेबीटी भर्ती के पेन ड्राइव के डाटा व चयन सूची के डाटा को हूबहू बताया है और त्रुटि नहीं पाई। अब जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति पर लगी रोक 31 मार्च को हटने के आसार हैं। इन चयनित जेबीटी की नियुक्ति पर रोक को 19 माह बीत चुके हैं। शिक्षा विभाग को राहत मिलेगी, क्योकि 1 अप्रैल से नया सत्र शुरू होगा।

No comments:

Post a Comment