Friday 1 April 2016

नवचयनित JBT साथियों के कागजों की साइंटिफिक वेरिफिकेशन पूरी, नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया भी जल्द होगी शुरू

नवचयनित JBT साथियों के कागजों की साइंटिफिक वेरिफिकेशन पूरी, नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया भी जल्द होगी शुरू
कभी भी जारी हो सकता है शैडयूल प्रकिया विभाग कर रहा है युद्ध स्तर पर तैयारी, निदेशालय मे कल भी जारी रहेगा काम निदेशालय सूत्रों से फिर से जारी होंगे नए joining Station

सभी साथियों को फिर से बधाई

जे० बी० टी० अध्यापक लौटे अपने गृह जिले में इन्टर डिस्ट्रिक्ट ट्रान्सफर लिस्ट हुई जारी !(Dated: 01/04/2016)

Wednesday 30 March 2016

जल्द मिल सकता है 9455 जेबीटी को नियुक्ति पत्र

चंडीगढ़ : शिक्षा विभाग में चयनित 9455 जेबीटी टीचर्स को मंगलवार को बड़ी राहत मिली है। भर्ती संदर्भ में सीएफएसएल द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट में भर्ती के रिकार्ड को सही बताया गया है। अब इनकी नियुक्ति का रास्ता लगभग साफ हो गया है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्टमें सीएफएसएल की चंडीगढ़ स्थित लैब ने 4 पेज की रिपोर्ट दी। हाईकोर्ट ने रिपोर्ट की कॉपी याची पक्ष को दे कर बहस के लिए 31 मार्च का दिन निर्धारित किया है। हालांकि बेंच मामले की सुनवाई बुधवार को रखी थी, लेकिन याचिकाकर्ताओं के आग्रह पर 31 मार्च को निर्णायक सुनवाई रख दी गई है।
सीएफएसएल लैब ने 4 पेज की रिपोर्ट में 9455 जेबीटी भर्ती के पेन ड्राइव के डाटा व चयन सूची के डाटा को हूबहू बताया है और त्रुटि नहीं पाई। अब जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति पर लगी रोक 31 मार्च को हटने के आसार हैं। इन चयनित जेबीटी की नियुक्ति पर रोक को 19 माह बीत चुके हैं। शिक्षा विभाग को राहत मिलेगी, क्योकि 1 अप्रैल से नया सत्र शुरू होगा।

हरियाणा बोर्ड के आदेश : अब मार्किंग से फरलो नहीं मार पाएंगे गुरूजी



Solution of Problem While Opening Marking Duty for Secondary:Follow These Steps

Steps to find marking duty from Board Website

1.Type the  Link address  bseh.digiuniv.com/Welcome.aspx  (Please remove  https://  from Address URL
2.Then Refresh Page
3.Enter Username and Password
4.Click on Login Button.
5.If it is taking time to open then Refresh again.
6.Go To Marking Duty
7.Click on Secondary Link.

This is working in Mozilla Firefox Browser very well.

Saturday 26 March 2016

सोनीपत के खत्री एक करोड़ के भारत केसरी


MIS पोर्टल के माध्यम से होंगे सरकारी स्कूलों के सभी काम


Sun, 27 Mar 2016
जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :
दाखिले के साथ-साथ विद्यार्थियों और अध्यापकों के डाटा को सरलता से उपलब्ध करवाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से 1 अप्रैल को एडमिशन पोर्टल लाच किया जाएगा। इसका नाम 'परिवर्तन स्कूल एमआइएस पोर्टल' रखा गया है। 1 अप्रैल से सरकारी स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया शुरू है और इसमें यह पोर्टल काफी कारगर साबित होने वाला है। स्कूलों में दाखिला से लेकर विषय बाटने का काम परिवर्तन पोर्टल के माध्यम से होगा। सारा सिस्टम डिजीटलाइज करने के लिए शिक्षा विभाग की यह पहल है। पोर्टल के जरिए नए सेशन में एडमिशन, री-एडमिशन, स्कूल चेंज, स्टूडेंट्स अटेंडेंस, सेक्शन चुनाव से लेकर विषयों के चयन, टाइम टेबल व स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट तक का काम हो सकेगा। इसके अलावा सभी स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप, किताबें, मिड-डे-मील की अदायगी भी इसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जाएगी।
टीचर्स के काम भी होंगे पोर्टल पर
पोर्टल के माध्यम से टीचर्स से जुड़े काम भी किए जा सकेंगे। इसमें टीचर्स ट्रासफर, प्रमोशन, नई भर्ती, डेपुटेशन के अलावा एसीपी, सेवा में विस्तार, मेडिकल बिल अदायगी, लोन, छुट्टी, विदेश टूर, हायर एजूकेशन जैसी गतिविधियों के लिए भी इसका सहारा लिया जा सकेगा।
विभाग का बहुत अच्छा कदम : चौपड़ा
इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी मदन चौपड़ा ने बताया कि एमआइएस डाटा पोर्टल विभाग की ओर से लाच किया जा रहा है। इसमें विद्यार्थी, अभिभावक व अध्यापकों से जुड़ी जानकारिया भी होंगी। यह विद्यार्थियों के साथ शिक्षा जगत से जुड़े लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगा।।

7 Ways to Check PF Account Balance, Enquiry of Provident Fund

          The three new mobile-based services meant for EPF members are a Mobile Application, SMS-based Universal Account Number Activation and a Missed Call service.
          
          PF SMS alert has started from Friday. Customers who want to know their total PF balance can just give a missed call on 01122901406 from their registered mobile numbers. Post that the customers will get an SMS alert immediately. 

12 वीं के बाद Career चुनने में अपने बच्चे की कीजिये मदद !! CIGMA Career Chart After 12th


हरियाणा के राजकीय स्कूलों में अप्रैल माह के अवकाश

हरियाणा के राजकीय स्कूलों में अप्रैल माह के अवकाश
03~रविवार
09~दूसरा शनिवार
10~रविवार
13~बुधवार ~बैसाखी
14~वीरवार~ अंबेडकर जयंती
15~शुक्रवार~ रामनवमी
17~रविवार
20~ बुधवार~महावीर जयंती
24~रविवार

प्रवेश उत्सव~एक अप्रैल से

Position of Principal as Consultant in NSQF Cell of Parishad on Deputation Basis

                            The Department of School Education Haryana is implementing a Centrally Sponsored Scheme Vocationalisation of Secondary and Higher Secondary Education.

Fore More Details Click Here

HTET Level -3 will be held on 18.06.2016

Thursday 17 March 2016

Haryana Board: Manual to get Login ID and Password for Enrolment of Class 9 & 11

Kindly open following link


then kindly click on


then Enter your 4 or 5 digit school code (School code provided by Board)
then your user id and password will be sent on your principal's email id.

Demo page link is in attached image.


Video Conference scheduled for 28.3.2016 that it will be held in the DIO office of NIC located at each district headquarter

Implementation of Centrally Sponsored Scheme of Vocationalisation of Secondary & Higher Secondary Education in integration with academic stream coverage of additional schools in 2016-17- A Video Conference scheduled for 28.3.16.

 Click Here For Complete Details

Click Here For List of Govt. Schools

Timing From 11:00 am to 2:00 pm

Parivartan-School MIS Portal for Student Admission , Transition and Employee Services



Haryana Board: Apply Online Enrollment for Classes 9th and 11th

DSE, Haryana :3336 posts of Computer Instructors and 3336 posts of Junior Computer lnstructors(Contractual)



Opening Date of Submission of Online Application:10:00 am on Dated 22.03.2016
Closing Date of Submission of Online Application till 5:00 pm on Dated 08.04.2016
Closing Date of Deposit of Fees: 12.04.2016

For Complete Advertisement: Click Here

Wednesday 16 March 2016

Disbursement of pending salary of Computer Teachers and Lab Assistants engaged in the month of September 2015 (dated 16.03.2016)

General guidelines for joining in case of unauthorized absence by the employee.

It has generally been seen that if an employee/teacher reports back for duty after a long absence from official duty then, instead of allowing him/her to join the duty, the head of school invariably seeks permission of higher authorities whether to allow the absentee employee join the duty or not. It would also be appreciated that due to high workload and other more important pressing matters such permission gets delayed in ordinary course.

Saturday 12 March 2016

अकाउंट ऑपरेटर कैसे पता लगायें कि किस बेनेफिसिअरी को हर साल कितनी राशि stipend के रूप में दी !

दोस्तों मैं अपना छोटा  सा अनुभव साँझा कर रहा हूँ !

आज कल SC BCA BPL व अन्य बहुत  से स्कीम चली हुई  हैं और कई बार हमें ये पता करने में बहुत दिक्कत होती है कि किस स्टूडेंट को कितनी राशि दी जा चुकी है ताकि हमे ऑडिट  के समय भी दिक्कत  न आये और पिछले साल कुछ BPL रिकवरी से सम्बंधित भी काफी बार सुचना मांगी गयी ! तो दोस्तों मैं आज आपको बताने जा रहा  हूँ कि कैसे Payee Code और Bank Account  की सहायता से आप जान सकते हैं कि आज तक उस बेनेफिसिअरी को कितनी राशि उसके बैंक खाते द्वारा दी गयी है !

1.Go To URL http://esalaryhry.nic.in/login.aspx
2.Then Go to Section" Quick Links" .There Click on " Check Your Payment Details".
3.Then enter your Payee Code or UCP Code or EPS Code.These are three same name of Payee Code.
4.Then 'Select Your Choice" and Select " Account No."
5.Then enter your Bank Account Number of Concerned Payee Code.
6.Then Click on Get List.

Result:You will get list payments done to  Payee yearwise.

For Any Assistance : Post on Faceboook Page : https://www.facebook.com/TECHSUPPORTBYSIMS/

Violation of Section 27 of RTE Act 2009 which prohibit Non-Academic duties for Teachers

School examination is going on and so is invigilation duties, paper marking, preparation of result based on CCE. Financial year is ending so funds registers have to be completed and now comes child mapping duties in which teachers have to survey the nearest locality and fill the 20 odd columns in performa and then type all the contents in computer and then copy it in CD.
And all being is done in violation of Section 27 of RTE Act 2009 which prohibit Non-Academic duties for teachers except Census,Election and Disaster duties.

Friday 11 March 2016

Tuesday 9 February 2016

हरियाणा बोर्ड द्वारा HTET 2014-15 Level -3 के लिए जारी दिशा निर्देश (दिनांक :-09.02.2016 )

 अगर आप HTET 2014-15 Level -3  की परीक्षा देने जा रहे हैं तो  इन बातों का ध्यान जरूर रखें :-

ऑफिस आर्डर पदने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :-

http://bseh.org.in/pdf/090216a.pdf

Parent Teachers Meeting on 11.02.2016 Postponed to 18.02.2016


Monday 4 January 2016

सरकारी स्कूल के बच्चों ने किया कमाल :अब एप्प पर मिलेगी मिड डे मिल की पूरी जानकारी



सरकारी स्कूलों को गोद देने का विरोध करेगा अध्यापक संघ


जींद, 4 जनवरी(हप्र)
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों को गोद देने के फैसले का विरोध करेगा। सोमवार को संघ के जिला प्रधान चांद बहादुर, जिला सचिव वेदपाल रिढ़ाल व प्रेस सचिव भूप सिंह वर्मा ने सरकार के इस निर्णय की कड़ी आलोचना करते हुए चेतावनी दी है कि एक भी स्कूल को गोद नहीं देने दिया जाएगा चाहे इसके लिए कितना भी बड़ा आंदोलन करना पड़े। उनके मुताबिक सरकार बहाने बनाकर स्कूलों को निजी हाथों में सौंपने की मंशा पाले हुए है। कुछ एनजीओ निजी स्कूल संचालक लंबे समय से कोशिश कर रहे हैं कि सरकारी स्कूलों को उन्हें दिया जाए।
चांद बहादुर के अनुसार इसकी वजह यह है कि सरकारी स्कूलों के पास अच्छी खासी जमीन है, यदि निजी स्कूल इन्हें गोद लेते हैं तो संचालकों को अपने स्कूल का दायरा बढ़ाने में मदद मिलेगी व करोड़ों की जमीन पर उनका कब्जा हो जाएगा। राज्य कोषाध्यक्ष महताब सिंह मलिक ने कहा कि कम छात्र संख्या के बहाने भी सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है।

स्थानीय स्तर पर होगा पीजीटी और टीजीटी का रेशनेलाइजेशन

** वर्कलोड के अनुसार किया जाएगा रेशनेलाइजेशन
गुड़गांव : 10वीं और 12वीं कक्षा के खराब परीक्षा परिणाम से शिक्षा विभाग की चिंता बढ़ गई है। शिक्षा निदेशालय ने निर्देश दिया गया है कि स्थानीय स्तर पर अधिकारी शिक्षकों को वर्कलोड के अनुसार रेशनेलाइजेशन करें। शिक्षकों के समायोजन को लेकर रविवार को भी बीईओ कार्यालय खुला रहा। शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सभी डीईओ को निर्देश दिया है कि स्थानीय स्तर पर पीजीटी टीजीटी टीचर्स का रेशनेलाइजेशन किया जाए ताकि सभी स्कूलों पर शिक्षकों को वर्कलोड के अनुसार नियुक्त किया जा सके।
मुख्य सचिव ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, बीईओ और प्रिंसिपल सहित अन्य के साथ मिलकर जल्द काम पूरा करने कहा है। बीईओ गुड़गांव कैप्टन इंदू बोकन रविवार को भी कार्यालय में शिक्षकों के समायोजन संबंधी कार्य में लगी रही। उन्होंने बताया कि सभी प्रिंसिपलों से छात्रों और शिक्षकों का ब्यौरा मांगा गया है। काफी हद तक काम को पूरा कर लिया गया है। समय से पहले जानकारी डीईओ कार्यालय को उपलब्ध करा दी जाएगी।जारी निर्देशों के अनुसार टीचर्स स्टूडेंट्स के अनुपात के अनुसार समायोजन किया जाएगा।
हसला के प्रदेश अध्यक्ष बाल किशन ने बताया कि लोकल स्तर पर पीजीटी और टीजीटी का रेशनेलाइजेशन किया जा रहा है। एसोसिएशन की विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ बैठक के बाद विभाग ने निर्णय लिया। इसमें हाईस्कूल, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को शामिल किया गया है।

Sunday 3 January 2016

हरियाणा शिक्षा विभाग ने अगले छ:महीने में रिटायर होने वाले कर्मचारियों की सूची जारी की

List of Fake Universities by UGC in September 2016

State-wise List of fake Universities as in September, 2015   (Hindi Version) 

    Bihar

  1. Maithili University/Vishwavidyalaya, Darbhanga, Bihar.
    Delhi
  2. Commercial University Ltd., Daryaganj, Delhi.
  3. United Nations University, Delhi.
  4. Vocational University, Delhi.
  5. ADR-Centric Juridical University, ADR House, 8J, Gopala Tower, 25 Rajendra Place, New Delhi - 110 008.
  6. Indian Institute of Science and Engineering, New Delhi.
    Karnataka
  7. Badaganvi Sarkar World Open University Education Society, Gokak, Belgaum, Karnataka.
    Kerala
  8. St. John’s University, Kishanattam, Kerala.
    Madhya Pradesh
  9. Kesarwani Vidyapith, Jabalpur, Madhya Pradesh.
    Maharashtra
  10. Raja Arabic University, Nagpur, Maharashtra.
    Tamil Nadu
  11. D.D.B. Sanskrit University, Putur, Trichi, Tamil Nadu.
    West Bengal
  12. Indian Institute of Alternative Medicine, Kolkatta.
    Uttar Pradesh
  13. Varanaseya Sanskrit Vishwavidyalaya, Varanasi (UP) Jagatpuri, Delhi.
  14. Mahila Gram Vidyapith/Vishwavidyalaya, (Women’s University) Prayag, Allahabad, Uttar Pradesh.
  15. Gandhi Hindi Vidyapith, Prayag, Allahabad, Uttar Pradesh.
  16. National University of Electro Complex Homeopathy, Kanpur, Uttar Pradesh.
  17. Netaji Subhash Chandra Bose University (Open University), Achaltal, Aligarh, Uttar Pradesh.
  18. Uttar Pradesh Vishwavidyalaya, Kosi Kalan, Mathura, Uttar Pradesh.
  19. Maharana Pratap Shiksha Niketan Vishwavidyalaya, Pratapgarh, Uttar Pradesh.
  20. Indraprastha Shiksha Parishad, Institutional Area,Khoda,Makanpur,Noida Phase-II, Uttar Pradesh.
  21. Gurukul Vishwavidyala, Vridanvan, Uttar Pradesh.
  22. Odisha

  23. Nababharat Shiksha Parishad, Anupoorna Bhawan, Plot No. 242, Pani Tanki Road,Shaktinagar, Rourkela-769014.
* Bhartiya Shiksha Parishad, Lucknow, UP - the matter is subjudice before the District Judge - Lucknow

Last Date for Online Correction in CTET Februrary 2016- 04.01.2016

How to verify Online CTET Certificate ??

CBSE: Launch of ‘Saransh Portal - http://saransh.nic.in’ and mobile application


It is heartening to inform you that Hon’ble HRM, Mrs Smriti Zubin Irani successfully launched ‘Saransh’ portal developed by CBSE in National Conference on ICT in school education held on 7th Nov 2015 at Vigyan Bhawan. You are requested to visit http://mhrd.gov.in/ICT/index.html for details of conference and launch. As you are aware, that, the CBSE has always been frontrunner educational organization with pioneering role in infusing ICT in examination system, thus bringing transparency and also partnering strongly in ‘Digital India Program’. With a vision of “Improving children’s education by enhancing interaction between schools as well as parents and providing data driven decision support system to assist them in taking best decisions for their children’s future”, CBSE, has developed in-house, a decision support system called ‘SARANSH’. Saransh is a tool for comprehensive self review and analysis for CBSE affiliated schools and parents. It enables them to analyse students’ performance in order to take remedial measures. Saransh brings schools, teachers and parents closer, so that they can monitor the progress of students and help them improve their performance.


CBSE: Date Sheet 10th & 12th Class for Main Examination 2016



सीबीएसई ने शनिवार को बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। 1 मार्च से दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू होंगी। दसवीं की अंतिम परीक्षा 28 मार्च को और 12वीं की अंतिम परीक्षा 22 अप्रैल को होगी। बोर्ड ने हर विषय के अनुसार सीबीएसईडॉटएनआईसीडॉटइन पर पूरा कार्यक्रम अपलोड कर दिया है। 12वीं का पहला पेपर 1 मार्च को इंग्लिश का होगा। इसके बाद दूसरी परीक्षा 3 मार्च को बिजनेस स्टडीज की होगी। वहीं, 10वीं का पहला पेपर 1 मार्च को सिक्योरिटी जैसे वोकेशनल विषय का होगा।


Click Here for Date Sheet for 10th Class

Click Here for Date Sheet for 12th Class

चुनावी रिहर्सल के साथ साथ ये विडियो भी हो सकता है काफी फायदेमंद

हरियाणा में 5वीं, 8वीं की होगी बोर्ड परीक्षा : खट्टर

हरियाणा सरकार पांचवीं और आठवीं कक्षाओं की परीक्षाएं फिर से बोर्ड के हवाले करने जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को यहां एसडी आदर्श पब्लिक स्कूल के सिल्वर जुबली समारोह में इस बारे में घोषणा की।
उन्होंने कहा सरकार शिक्षा के गिरते स्तर को संभालने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसा ध्यान में आया है कि पांचवीं और आठवीं में बोर्ड परीक्षाओं की व्यवस्था खत्म करने से शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पांचवीं और आठवीं कक्षा में बोर्ड परीक्षा लेने के लिए केंद्र सरकार की सहमति मिल चुकी है। वर्तमान सरकार ने सभी कक्षाओं में मासिक टेस्ट शुरू किये है, जिसके परिणाम अच्छे आ रहे है। इसके अलावा अध्यापकों को प्रशिक्षित करने के लिए भी योजनाएं बनायी गयी है। मुख्यमंत्री ने केरल व गुजरात की शिक्षा पद्धति की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा में भी मूल्यपरक शिक्षा देने के लिए प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्प है।

स्कूलों में लगेंगे बॉक्स , विद्यार्थी डालेंगे सुझाव पर्ची


स्थानीय स्तर पर होगा पीजीटी और टीजीटी का रेशनेलाइजेशन

** वर्कलोड के अनुसार किया जाएगा रेशनेलाइजेशन
गुड़गांव : 10वीं और 12वीं कक्षा के खराब परीक्षा परिणाम से शिक्षा विभाग की चिंता बढ़ गई है। शिक्षा निदेशालय ने निर्देश दिया गया है कि स्थानीय स्तर पर अधिकारी शिक्षकों को वर्कलोड के अनुसार रेशनेलाइजेशन करें। शिक्षकों के समायोजन को लेकर रविवार को भी बीईओ कार्यालय खुला रहा। शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सभी डीईओ को निर्देश दिया है कि स्थानीय स्तर पर पीजीटी टीजीटी टीचर्स का रेशनेलाइजेशन किया जाए ताकि सभी स्कूलों पर शिक्षकों को वर्कलोड के अनुसार नियुक्त किया जा सके।
मुख्य सचिव ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, बीईओ और प्रिंसिपल सहित अन्य के साथ मिलकर जल्द काम पूरा करने कहा है। बीईओ गुड़गांव कैप्टन इंदू बोकन रविवार को भी कार्यालय में शिक्षकों के समायोजन संबंधी कार्य में लगी रही। उन्होंने बताया कि सभी प्रिंसिपलों से छात्रों और शिक्षकों का ब्यौरा मांगा गया है। काफी हद तक काम को पूरा कर लिया गया है। समय से पहले जानकारी डीईओ कार्यालय को उपलब्ध करा दी जाएगी।जारी निर्देशों के अनुसार टीचर्स स्टूडेंट्स के अनुपात के अनुसार समायोजन किया जाएगा।
हसला के प्रदेश अध्यक्ष बाल किशन ने बताया कि लोकल स्तर पर पीजीटी और टीजीटी का रेशनेलाइजेशन किया जा रहा है। एसोसिएशन की विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ बैठक के बाद विभाग ने निर्णय लिया। इसमें हाईस्कूल, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को शामिल किया गया है।

Digital India:Keep Seven Things in Mind When Using USB Devices

7 वें पे कमीशन का वेतन जून के बाद !

दिल्ली : 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी तो मिल चुकी है लेकिन नए साल के साथ बढ़े हुए वेतनमान के हिसाब से सैलरी पाने की आस लगाए केंद्रीय कर्मचारियों को अभी कुछ महीने का और इंतजार करना पड़ सकता है। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार इसे अब जून के बाद ही लागू करने के मूड में है, जो कि पहले 1 जनवरी से लागू किया जाना था।
7वें पे कमिशन की सिफारिशों को किस तरह अमल में लाया जाए, इसके लिए नीति बनाने में जुटी वित्त मंत्रालय की टीम बजट से ठीक पहले अपनी रिपोर्ट देगी। इसके बाद सरकार बजट सत्र और 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद ही इसे लागू करने की घोषणा कर सकती है।
सात राज्य केंद्र को पत्र लिखकर नया वेतन आयोग जल्दबाजी में लागू न करने के लिए पहले ही कह चुके हैं। इनमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, ओडिशा, त्रिपुरा और सिक्किम शामिल हैं। उनका तर्क है कि उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे नया वेतनमान कर्मचारियों को दे सकें।
सूत्रों के अनुसार पीएमओ ने वित्त मंत्रालय को तैयारी पूरी रखने को कहा है। वहीं आईएएस असोसिएशन समेत कुछ कर्मचारी संगठनों का असंतोष दूर करने पर भी इसी महीने मुलाकात हो सकती है। गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय कह चुका है कि वह सिफारिशों को लागू करने को तैयार है।                                                    

Saturday 2 January 2016

सी-डैक लाया है आपके लिए 6 महीने के पी-जी डिप्लोमा पाठ्यक्रम

एक जनवरी से इन सर्विसेस के लिए जरूरी होगा पैन कार्ड



  • अगर आपके होटल या रेस्टोरेंट का बिल 50 हजार रुपए से ज्यादा है और आप कैश पेमेंट करना चाहते हैं, तो आपको पैन कार्ड की डिटेल देनी होगी। >
  • अगर आप बैंक की किसी योजना, पोस्ट ऑफिस स्कीम्स, एनबीएफसी या डिपॉजिट स्कीम में सालाना 5 लाख रुपए का लेन-देन करते हैं, तो पैन कार्ड जरूरी होगा। > .
  •  अगर आप बैंक से 50 हजार रुपए या इससे ज्यादा का ड्राफ्ट बनवाते हैं। या फिर 50 हजार रुपए या इससे का ज्यादा का ट्रांजैक्शन चेक से करते हैं,...
  • अगर आप 10 लाख रुपए या इससे ज्यादा की कोई प्रॉपर्टी खरीदते या बेचते हैं। या आपके स्टाम्प की वैल्युएशन 10 लाख रुपए या इससे ज्यादा की है,

Government Schools: Staff Statement and List of All Schools

Regarding Sending the Information to Directorate through E-mail



It has observed that due to non availability of E-mail ID of the branches the urgent important letters are not traceable on the official E-mail of the Department.Now the E-mail ID of all the branches have been streamlined. It is, therefore, directed that all the correspondence in future be done through E-mail as per address given below with all branches in the Directorate. It is also to be ensured that copy of E-mail being
sent to branches should be sent to their supervisory officers at their E-mail address given below.
 

Friday 1 January 2016

Registration for Exam. for Admission in AAROHI schools





*** Important Instructions ***


1. This examination is compulsory for all students studying in 8th or 10th class in Govt. schools in the current session.
2. Govt. schools will ensure registration of 8th and 10th class students for admission in 9th and 11th class. 
3. Students studying in private schools may also apply in the said examination . They have to register at their own level.
4. Govt schools belonging to the Blocks , in which Aarohi Model Schools situated, are eligible to apply for registration for admission in Aarohi schools .
5. Govt schools Can login with Mobile no of head of Schools as Password.
6. Application will close on 10/01/2016 at 6:00 PM sharp.