Thursday, 24 December 2015

सोनीपत : पंचायत चुनाव - 2015, तीनों चरणों के चुनाव की तैयारियां पूरी - राजीव रतन

प्रथम चरण के लिए 10 जनवरी, द्वितीय चरण 17 जनवरी व तृतीय चरण 24 जनवरी को होगा मतदान
  सोनीपत, 24 दिसंबर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रतन ने बताया कि जिला में पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। पहले चरण में सोनीपत खरखौदा और मुंडलाना खंड के लिए पंच, सरपंच, पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के लिए 10 जनवरी को मतदान किया जाएगा। द्वितीय चरण में गोहाना व कथूरा खंड के लिए 17 जनवरी को और गन्नौर, मुरथल व राई ब्लॉक के लिए तृतीय चरण का चुनाव 24 जनवरी को किया जाएगा।
श्री रतन ने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव के मद्देनजर तीनों खंडों में चुनाव सामग्री दी जा चुकी है। 17 दिसम्बर को फार्म नम्बर 2 व 3 के नोटिस जारी किए गए थे। इसके उपरांत 23 दिसम्बर से प्रथम चरण के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय व पंचायत समितियों के मुख्यालयों पर आरओ/एआरओ द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 1188 पोलिंग बूथ स्थापित कर दिए गए है। पंच, सरपंच की गणना चुनाव वाले दिन सभी बूथों पर सांय मतदान के बाद होगी। पंचायत समिति व जिला परिषद के लिए गणना हॉल स्थापित कर दिए गए है।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के लिए पोलिंग पार्टियों को 4 जनवरी को प्रथम तथा 9 जनवरी को द्वितीय एवं फाईनल रिहर्सल दी जाएगी। द्वितीय चरण चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को 12 जनवरी को प्रथम तथा 16 जनवरी को द्वितीय व फाईनल रिहर्सल दी जाएगी। तृतीय चरण के चुनाव के लिए 19 जनवरी को प्रथम व 23 जनवरी को द्वितीय व फाईनल रिहर्सल दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी रिहर्सल संबंधित खंडों के मतगणना केन्द्रों पर जहां से चुनाव सामग्री भी दी जाएगी पर आयोजित की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के पास ईवीएम के लिए मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 471 बूथों पर चुनाव करवाया जाएगा। द्वितीय चरण में 285 बूथों पर और तृतीय चरण में 432 बूथों पर चुनाव होगा।
186 बूथ संवेदनशील व 204 अति संवेदनशील
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पूरे जिले में 186 बूथ संवेदनशील व 204 बूथ अति संवेदनशील घोषित किए गए है। इनमें खरखौदा ब्लॉक में तीन संवेदनशील व 15 अति संवेदनशील बूथ, मुंडलाना ब्लॉक में 10 संवेदनशील व 150 बूथ अति संवेदनशील, सोनीपत ब्लॉक में 25 बूथ संवेदनशील व 36 बूथ अति संवेदनशील घोषित किए गए है। गोहाना ब्लॉक के 45 बूथ संवेदनशील व 17 बूथ अति संवेदनशील, कथूरा ब्लॉक में 11 बूथ संवेदनशील व 08 बूथ अति संवेदनशील, गन्नौर ब्लॉक में 43 बूथ संवेदनशील व 36 बूथ अति संवेदनशील, मुरथल ब्लॉक में 27 बूथ संवेदनशील व 25 बूथ अति संवेदनशील, राई ब्लॉक में 22 बूथ संवेदनशील व 52 बूथ अति संवेदनशील शामिल है।
6 लाख 55 हजार 296 मतदाता करेंगे मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रतन ने बताया कि जिला में तीन चरणों में होने वाले पंचायती चुनावों में 6 लाख 55 हजार 296 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इनमें तीन लाख 59 हजार 793 पुरूष व दो लाख 95 हजार 503 महिला मतदाता है। 304 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। खरखौदा ब्लॉक में एक लाख एक हजार 986 मतदाता है जिनमें 55 हजार 946 पुरूष व 46 हजार 40 महिला मतदाता है। मुडलाना ब्लॉक में 80 हजार 709 मतदाता है जिनमें 44 हजार 933 पुरूष व 35 हजार 776 महिला मतदाता है। सोनीपत ब्लॉक में 81 हजार 159 मतदाता है जिनमें 44521 पुरूष व 36638 महिला मतदाता है। गोहाना ब्लॉक में 87 हजार 964 मतदाता है जिनमें 48432 पुरूष व 39532 महिला मतदाता है। कथूरा ब्लॉक में 52 हजार 266 मतदाता है जिनमें 29252 पुरूष व 23014 महिला मतदाता है। गन्नौर ब्लॉक में 98 हजार 472 मतदाता है जिनमें 52347 पुरूष व 46125 महिला मतदाता है। मुरथल ब्लॉक में 59068 मतदाता है जिनमें 32363 पुरूष व 26705 महिला मतदाता है। राई ब्लॉक में 93 हजार 672 मतदाता है इनमें 51999 पुरूष व 41673 महिला मतदाता है।
304 ग्राम पंचायतें, 1188 बूथ
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में 304 ग्राम पंचायतों के लिए 1188 बूथ बनाए गए है। इनमें खरखौदा ब्लॉक में 45 ग्राम पंचायत के 196 बूथ, मुंडलाना में 34 ग्राम पंचायतों के 135 बूथ, सोनीपत में 43 ग्राम पंचायतों के 140 बूथ, गोहाना 35 ग्राम पंचायतों के 179 बूथ, कथूरा में 20 ग्राम पंचायतों के 106 बूथ,गन्नौर में 53 ग्राम पंचायतों के 170 बूथ, मुरथल में 34 ग्राम पंचायतों के 102 बूथ व राई में 40 ग्राम पंचायतों के 160 बूथ बनाए गए है।
ईवीएम के मास्टर ट्रेनर नियुक्त
श्री रतन ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए ईवीएम की ट्रेनिंग हेतू मास्टर ट्रेनर नियुक्त कर दिए गए है। कैप्टन संजय कुमार श्योराण को ईवीएम मास्टर ट्रेनर का ओवर ऑल इंचार्ज लगाया गया है। इसके अलावा सभी ब्लॉकों के 52 मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक में आठ ईवीएम टे्रनिंग सेंटर स्थापित किए गए है। यहां आम जनता व सरकारी कर्मचारी ईवीएम की जानकारी ले सकते हैं। प्रत्येक ट्रेनिंग सेंटर पर एक ईवीएम के दो-दो मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए है।
------------
सोनीपत, 24 दिसंबर। उपायुक्त राजीव रतन ने बताया कि पानीपत के डीडीपीओ रूपींदर सिंह मलिक को सोनीपत डीडीपीओ व डिप्टी चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जिला परिषद सोनीपत का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
------------

No comments:

Post a Comment