Wednesday, 23 December 2015

"हर बच्चा बन सकता है जीनियस" के पहले चरण की परीक्षा अब 31 जनवरी को

हर बच्चा बन सकता है जीनियस के पहले चरण की परीक्षा अब 31 जनवरी को
: 24 जनवरी को पंचायत चुनाव के चलते ग्रामीण प्रतिभा विकास समिति की बैठक में हुआ निर्णय
: गोहाना रोड स्तिथ रेस्ट हाउस में हुई बैठक
              गोहाना। प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनाव का असर अब 'हर बच्चा बन सकता है जीनियस' शैक्षिक प्रतियोगिता पर भी पड़ने जा रहा है। सोनीपत, जींद और पानीपत के 14 खण्ड में होने वाली इस प्रतियोगिता के पहले चरण की परीक्षा अब 24 जनवरी की बजाय 31 जनवरी को होगी, जिसमे एक लाख से ज्यादा विद्यार्थियों की प्रतिभागिता रहेगी।
                       रविवार को गोहाना के सिंचाई विभाग के विश्राम गृह परिसर में ग्रामीण प्रतिभा विकास समिति सोनीपत एवं साहिल विकलांग सहायतार्थ समिति दिल्ली के मुख्य संयोजक सतीश राज देशवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में 'हर बच्चा बन सकता है जीनियस' दसवीं शैक्षिक प्रतियोगिता के आयोजन, तैयारियों बाबत गहन मन्त्रणा की गई। प्रतियोगिता के पहले चरण में एक लाख से अधिक विद्यार्थियों की प्रतिभागिता और उसके संचालन के दौरान पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की तिथि को तकनीकी बाधा मानते हुए परीक्षा तिथि में बदलाव का निर्णय लिया गया। देशवाल का कहना था कि सोनीपत, पानीपत और जींद के 14 खण्डों में प्रतियोगिता पर पंचायती चुनाव का असर था। पहले चरण की प्रतियोगिता 24 जनवरी को रखी गई थी, लेकिन पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 24 जनवरी को गांवों में चुनाव होना है। इसे गंभीरता से लेते हुए पहले चरण की शैक्षिक प्रतियोगिता को अब 24 जनवरी की बजाय 31 जनवरी (रविवार) को कराया जाएगा। उन्होंने इस दौरान प्रतियोगिता के निष्पक्ष संचालन के लिए की जा रही तैयारियों पर भी चर्चा की। बैठक में परीक्षा नियंत्रक सुनील मलिक, मास्टर राजमल, राजपाल, नवीन सरोहा, जगबीर सोलंकी, मनदीप दहिया,राजेंद्र कौशिक, अजय यादव आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment